नशे की बीमारी से छुटकारा पाने की ज़रूरत है. नौजवान पीढ़ी बर्बाद हो रही है,
प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में नशे की बढ़ती समस्या और युवाओ को उससे दूर रहने की सलाह दी है, नशे का शिकार छोटे छोटे नाबालिक बच्चे तक हो रहे है।
एनजीओ ,डॉक्टर ,मनोचिकित्सक सभी को आगे आकर इसमें अपना योगदान देना ज़रूरी है, पुलिस प्रशासन को भी संज्ञान लेकर ड्रग माफियाओ को शिकंजे में लेना चाहिए, ये बहुत गंभीर समस्या है,
अगर भारत का भविष्य नशे का शिकार और आदी होगा तो विकास का प्रश्न हे नहीं, यह वह छूत - अछूत की बीमारी है जो छूट टी तो मुश्किल से पर दुसरो को भी अपने प्रभाव ले लेती है।
अत: सभी को सचेत रहने की ज़रूरत है।
जिंदगी को बर्बाद करने का किसी को हक़ नहीं।
प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में नशे की बढ़ती समस्या और युवाओ को उससे दूर रहने की सलाह दी है, नशे का शिकार छोटे छोटे नाबालिक बच्चे तक हो रहे है।
एनजीओ ,डॉक्टर ,मनोचिकित्सक सभी को आगे आकर इसमें अपना योगदान देना ज़रूरी है, पुलिस प्रशासन को भी संज्ञान लेकर ड्रग माफियाओ को शिकंजे में लेना चाहिए, ये बहुत गंभीर समस्या है,
अगर भारत का भविष्य नशे का शिकार और आदी होगा तो विकास का प्रश्न हे नहीं, यह वह छूत - अछूत की बीमारी है जो छूट टी तो मुश्किल से पर दुसरो को भी अपने प्रभाव ले लेती है।
अत: सभी को सचेत रहने की ज़रूरत है।
जिंदगी को बर्बाद करने का किसी को हक़ नहीं।
No comments:
Post a Comment