Tuesday, 19 November 2019

यह सब जीवन का हिस्सा है

गाडी की घर्र घर्र
मोटर की पौ पौ
कंस्ट्रक्शन साईट से ढाम ढाम
लाउडस्पीकर का ढम ढम
उसमें किसी कोयल की कू कू
चिडिया की ची ची
पेडो का झी झी
हवा की सर्र सर्र
कौए का कांव कांव
यह आवाज गूंजती है आसपास
इसी आवाज के साथ रहते हैं
किससे किनारा करे
यह तो जिंदगी का हिस्सा
सुबह चिडिया की ची ची
और गाडी की घर्र घर्र
दोनों ही सुनना है
एक आवाज मन को प्रसन्न करती है
दूसरी आराम देती है
हमें पहुंचाती है
तब तो जितनी आवाजें हैं
सब जीवन का हिस्सा है
किसी से मुंह मोड़ नहीं सकते

No comments:

Post a Comment