Wednesday, 24 March 2021

अनुपम प्रेम

प्रेम में कोई बंधन नहीं होता
जहाँ बंधन वहाँ प्रेम नहीं होता
बंदिशो में बंधा हुआ
वह प्रेम नहीं
जहाँ स्वतन्त्रता हो
जबरदस्ती थोपा हुआ न हो
अपने तरह से जीवन जीने की आजादी हो
अपनी इच्छाओं के लिए दूसरे पर हावी
अपनी मर्जी से चलने के लिए मजबूर
प्रेम में दूसरे को बदलना नहीं
स्वयं को ढालना पडता है
एक - दूसरे की भावनाओं की कदर करना पडता है
खुशी होती है
कुछ करने के लिए
अपना अस्तित्व अपना मान
यह छोडना पडता है
राधा को कान्हा और कान्हा को राधा बनना पडता है
एक - दूसरे के मिलन से राधेश्याम हो जाते हैं
तब वह अनुपम प्रेम होता है

No comments:

Post a Comment