Monday, 24 May 2021

मायका भी छूटता है

मायका भी छूटता  है
अगर पिता कहते हैं
अब भाभियाँ  आ गई हैं
उनको पसंद  नहीं  आएगा
आखिर  उनके साथ  ही रहना है
तुम बेटी हो कब तक रहोगी
मायका  भी छूटता है
अगर माँ  कहती है
अब तेरा क्या है यहाँ
हमने इतना कुछ  किया
सारी जिम्मेदारी  पूरी की
अब अपना घर देखो
हम कब तक देखेंगे
मायका  भी छूटता है
जब भाई  कहता है
जब देखो दौड़ी  चली आती है
अपने घर में  रहते नहीं  बनता
भाभियाँ  उपेक्षित  नजरों  से देखती है
नजरअंदाज  करती  है
उनका मुंह  बन जाता है
मायका भी छूटता  है
जब भतीजा- भतीजी  कहते हैं
यह बुआ हमेशा जब देखो आ टपकती  है
सो इरिंटेंटिग
मायका  भी छूटता है
जब रिश्ते दार और पडोसी  कहते हैं
कुछ  बात तो है
जो यहाँ  पडी रहती है
ससुराल  वालों  से पटती नहीं  होंगी

No comments:

Post a Comment