किसी को जीवन दान देना इससे बडा पुण्य का काम क्या होगा?
दफनाने,जलाने से बेहतर क्योकि किसी को ऑखो की रोशनी किसी का दिल धडकना किसी को किडनी देकर जीने लायक बनाना
मरनेवाले के अंग किसी का जीवन सँवार सकते है
ऊनकेऔर उनके परिवार को जीवनदान दे सकते है
उन अंगो के माध्यम से वह फिर उन व्यक्तियो मे जीवित हो उठता है
शास्त्र चाहे जो कहे लेकिन विग्यान का यह अटल सत्य है
ईस तनाव भरी जिन्दगी में और जहॉ हर जगह यह समस्या मुँह बाए खडी है वहॉ इस तरह के योगदान की अत्यंत आवश्यकता है
मौत से बेहतर किसी को जिन्दगी देना
इससे बडा इन्सान का कर्म और धर्म क्या हो सकता है
इसलिए अंगदान करिए और दूसरो को जीवन दान दीजिए
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment