एक धर्म के व्यक्ति की घर में घुसकर हत्या कर दी जाती है कि उसके घर में गोमॉस होने की खबर मिली और भीड ने फैसला सुना दिया
एक नेता इसकी शिकायत लिखित रूप से UNOमें करने जारहे हैं
इसी घटना के कुछ दिन बाद की घटना कि गाय के कुएँ में गिर जाने पर एक मुस्लिम युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना कुएँ में उतरकर और गौ माता के सींगो का वार सहते हुए उन्हें बाहर निकाला
यह दोनो घटना इसी देश की है
सदियो से लोग प्रेम और भाईचारे से रहते आए हैं
विडंबना भी देखिए अखलाक ने उग्र भीड को देखकर मदद के लिए अपने हिन्दू दोस्त सिसोदिया को ही अंतिम फोन किया था
वे पुलिस को लेकर पहुँचे ही थे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी हॉ उनका बेटा अवश्य बच गया
वह अस्पताल में तो है पर ईश्वर की कृपा से बच जाए
ऐसी घटना शर्मनाक है और होनी नहीं चाहिए
भविष्य में दोहरायी न जाय
पर अपने देश की समस्या को बाहर ले जाना उचित नहीं है
भारत ने ऐसा बहुत कुछ देखा है और सबक भी सीखा
अब्दुल हमीद और भगत सिंह की यह भुमि है
खत्म करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए न कि भडकाने की दिशा में
अगर सीखना है तो माननीय बाला साहब ठाकरे से सीखना चाहिए कि १९८४ के दंगो में उन्होंने सिख समुदाय पर ऑच नहीं आने दी थी
जब दुसरे प्रांत दंगो की चपेट में थे तो भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई शॉत थी
सभी नेताओ को आगे आकर शॉति की दिशा में पहल करनी चाहिए
अंतरराष्ट्रीय जगत को न्योता देने की जरूरत नहीं
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment