Health is wealth यानि
स्वास्थ्य ही धन है
पर आज जरूरत पड गई है world health day मनाने की ????
क्या इतना तनावग्रस्त हो गया है मनुष्य
खुशी तलाशनी पड रही है
कहीं भूखमरी तो कहीं अपार संपत्ति की चोरी
स्वभाव में अवसाद ,उदासी ,चिडचिडापन
खुश रहना मुश्किल है
हँसना मना है
पग - पग पर बंधन
चारों तरफ लूटमार
आंतक का बोलबाला
हर मन में दहशत
खुल कर जीना मुश्किल.
अपने असतित्व को कायम रखने की लडाई लडना
सरल और सादा जीवन का कल्पना बन जाना
अथाह ईच्छाओ और सपनों के भँवरजाल में गोता
लगाता मनुष्य
अपने ही बुने मकडजाल में फंस कर फडफडाना
बाहर निकलना चाहता है और नहीं भी
शायद यही आधुनिक युग की विडम्बना है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment