यह कहना है कॉग्रेस अध्यक्षा सोनिया गॉधी का
बात सही भी है
वे जनता के चुने हुए प्रतिनिधी है और वे अपने को प्रधान सेवक मानते है
मन से अपना कार्य कर रहे हैं
एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है
रात - दिन एक कर दिया है
विदेशों में भी भारत की साख को बढाने का प्रयत्न कर रहे हैं
राजनीति के माहिर खिलाडी है और अपने बलबूते पर चुनाव जीता है
आज उनके कद का कोई भी नेता दिखाई नहीं देता
किसी के कहने पर नहीं चल रहे हैं
कानून अपना काम कर रहा है
किसी को बिना गलत किए कोई सजा नहीं दे सकता
आग बिना तो धुऑ भी नहीं निकलता
इंदिरा गॉधी को भी जेल जाना पडा था
और यही जनता है कि उनको बहुमत देकर सत्ता में फिर वापस लाई थी
जो जैसा करेंगा वैसा भरेंगा - यह कहावत है
जनता अंधी और नासमझ नहीं है.
वह सब जानती है़
अगर बदले की भावना से कोई सरकार कुछ करेंगी तो जनता के दरबार में उसको मुँह की खानी पडेगी
असली शंहशाह तो जनता है
और यह बात हर नेता को मालूम है
मोदी जी काम कर रहे हैं
कहा जा रहा है कि कॉग्रेस की ही योजना है
नाम बदला गया है ,ठीक है देश का विकास तो हो रहा है
आज सफाई कर्मचारी के चेहरे पर अभिमान दिखाई देता है ,क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने झाडू उठाया था
एक चायवाला और एक ठेलेवाला भी गर्वित है
मेहनत की कमाई खा रहा है
बेटियों के प्रति लोगों की भावना बदली है
बैंक में अब मजदूर भी बिना हिचक के जा रहा है
ऐसा नहीं कि कॉग्रेस ने कुछ नहीं किया
यह सब दो सालों में हो गया
पहले भी यह सब था ,पर उसको गति दी है मोदी जी ने
कहावत है कि बाप झोपडी खडा करता है तो बेटा घर और पोता बंगला
गुलामी से निजात पाने और विकास करने में इतने साल अवश्य लगे
अत: आरोप - प्रत्यारोप को छोडकर कार्य किया जाय
इसमें जनता की भी सहभागिता होनी चाहिए
क्योंकि अकेला चना तो भाड भी नहीं झोक सकता
मोदी जनता को भी जागृत कर रहे हैं जो इससे पहले शायद किसी ने नहीं किया था.
अगर कोई सेवक बन कर कार्य कर रहा है तो उसे सराहना चाहिए
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment