Sunday, 5 June 2016

मेरा देश बदल रहा है

मेरा देश बदल रहा है
स्वच्छता का महत्तव समझ रहा है
पर्यावरण को संभालने का प्रयत्न कर रहा है
बेटी को पढा रहा है- आगे बढा रहा है
काम का महत्तव समझा रहा है
नौकरी के साथ-साथ कौशल भी खडा कर रहा है
गरीब के घर से धुएं को भगा रहा है
बैंक खाता खुला रहा है
स्वाभिमान से जीना सिखा रहा है
विकास की गति को बढा रहा है
भ्रष्टाचार को मिटाने की कोशिश कर रहा है
किसान को नया जीवन देने का प्रयत्न कर रहा है
शिक्षा को लचीला और सब तक पहुँचाने की कोशिश कर रहा है
सडक और स्मार्ट नगर बसा रहा है
गरीब का पैसा किसी साहूकर तक न पहुंचे
इसलिए जन- धन - योजना बना रहा है
दुनियॉ से अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहा है
नए उधोग- धंदों को प्रोत्साहित कर रहा है
लचर और अनुपयोगी कानूनों को समाप्त कर रहा है
सबको डिजीटल मीडिया से जोड रहा है
शौचालय बनवा रहा है ,तथा बीमारी से दूर भगा रहा है
विधालय बनवा रहा है, सबको पढाने की कोशिश कर रहा है
मजदूर और कारीगर को सम्मान दिलवा रहा है
गंगा मॉ को स्वच्छ करा रहा है
स्वतंत्रता सेनानियों को मान दिलवा रहा है
देश की शान बढा रहा है
अपनी भाषा और संस्कृति का गौरव बता रहा है
योग को आगे बढा रहा है
भारत को विश्व पटल पर मान दिला रहा है
अपनी शक्ति और मैत्री का अहसास दिला रहा है
मेरा देश बदल रहा है

No comments:

Post a Comment