गुडियॉ रानी ,बडी सयानी ,सबसे प्यारी
गोरा- गोरा रंग ,काली- काली ऑखें
बाल सुनहरे ऐसे ,सोनपरी हो जैसे
झप- झप झपकाती ऑखें
लगती ऐसे बोल पडेगी मेरी प्यारी गुडियॉ
सुंदर- सुंदर वस्र पहनती ,नित खेल नई रचाती
गुड्डे संग ब्याह रचाती ,पकवान नित नए सजाती
किसी को हाथ न लगाने देती,करती इसकी हमेशा बडाई. मेरी गुडियॉ सबसे न्यारी ंंंंं
छू ले इसको कोई तो फिर होती खूब लडाई
चाहे कोई भी फिर हो
मॉ - पापा या भैया
नित बातें करती मैं इससे
मेरी सबसे अच्छी सखी है गुडियॉ
रूठना- मनाना हर दिन करती
मन भर प्यार भी करती
मेरी गुडियॉ ,प्यारी ंंंंंं
बचपन की है साथी
खेल- खिलौने कितने हो पर गुडियॉ के आगे सब फीके
निर्जिव होकर भी सजीव है यह
बातें तो इससे कर सकती हूँ.
अकेलेपन की साथी मेरी ,दिन- रात साथ निभाने वाली.
इससे बडा सहारा कौन
खाना- पीना ,उठना- बैठना ,सोना- जागना इसके साथ
इससे अच्छा मेरा कौन
गुडियॉ मेरी प्यारी गुडियॉ
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment