अब तो हमारी शक्ति पहचानो
हमें इस दुनियॉ में आने दो
हमें जन्म दो ,अधिकार दो ,सम्मान दो,अवसर दो
फिर देखो कैसे काया पलट होता है समाज औ देश का
कितनी परीक्षा ,कितना दबाना - कुचलना ,कितनी योग्यता का हनन
हम तो आधी आबादी है देश की
जब- जब मौका मिला तो वह रंग दिखाया कि दुनियॉ दंग रह गई
झॉसी की रानी बनी तो ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लिया
इंदिरा बन दुनियॉ के नक्शे को बदल. दिया और बांगला देश बना दिया
लता मंगेशकर बन गायन में एकाधिकार स्थापित किया
मिस वर्ल्ड ,मिस यूनिवर्स बन सौंर्दय का परचम फहराया
राष्र्टपति ,स्पीकर ,विदेशमंत्री के पद को नवाजा
उधोग- धंधे के क्षेत्र में भी बाजी मार रहे हैं
दौड में सबको पीछे छोड पी टी उषा बनी ,मुक्केबाजी में मैरी कॉम बनी
अंतरिक्ष पर भी पहुँच गई सुनीता विलियम बन
और आज सबको पटखनी दी कुश्ती में
जब ओलंपिक में देश पदक के लिए आस लगाए बैठा है तो वह मैं ही आशा पूरी करने वाली
वह भी उस हरियाणा की बेटी जहॉ बेटी को आने ही नहीं दिया जाता
रक्षाबंधन पर देश की बेटी ने उम्मीद जगाई है
आशा है सभी देशवासी भाई हर बेटी को उसका अरमान पूरा करने का अवसर देगे
आज साक्षी मलिक तो कल कोई और बेटी साक्ष्य करेगी देश के गर्व को
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment