Saturday, 13 August 2016

हे ,भाई जरा देख कर चलो

सडक पर चलना ,देख कर चलना
क्या देखे और किससे बचे
तेज रफ्तार से आती हुई गाडी से
या सडक पर बने हुए खड्डों से
सडक पर ही क्यों प्लेटफॉम या बसस्टाप
सब जगह गढ्ढे और खड्डे
हर बरसात में यही हाल
सब गढ्डों से परेशान
बाइक वाला हो या पैदल चलने वाला
किस मोड पर बाइक उछल जाय
किस जगह पैर गढ्डों में पड तुडवा बैठे हाथ- पैर
किस जगह ऑटों हिचकोले ले और उलट जाय
किस जगह गाडी और बस उछाल मारे
यात्री चोटिल हो जाय
चोट क्या जान गवानी पड जाय
नगर हो या महानगर
सब जगह है लोग बेहाल
जान दॉव पर रख करते हैं सफर
कौन है इसका जिम्मेदार
चलनेवाला या गाडी चलानेवाला या सडक
पर सडक की दुरूस्ती का जिम्मेदार कौन??
सरकार ,महानगरपालिका या नगरनिगम
कहीं ऐसा तो नहीं भ्रष्टाचार की लपेट में यह भी
हर बारीश में इनका काम दगा दे जाय
और ये कोसते रहे बारीश को

No comments:

Post a Comment