Friday, 28 October 2016

सेना का बलिदान - हमेशा करें सम्मान

सेना कर रही हमारी रखवाली
तभी हम मना रहे शानदार दीवाली
सीमा पर तैनात है हमारी फौज
तभी हम कर रहे हैं मस्ती - मौज
सेना दाग रही है तोप और बम
तभी हम उडा रहे फुलझडी और फटाके
सेना कर रही है फायरिंग
तभी हम कर रहे हैं घर में रोशनाई
सेना चला रही सीमा पर गोली
तभी हम निकाल रहे दरवाजे पर रंगोली
सेना कर रही सर्जीकल स्ट्राइक
तभी हम घूम- घूमकर एक - दूसरे को दे रहे बधाई
सेना अपने परिवार को छोड दे रही दुश्मन को जवाब
तभी हम कर रहे घर में पूजापाठ
सेना जाग रही
तभी हम चैन की नींद सो रहे
सेना सीमा पर पहरा दे रही
तभी हम आराम और खुशी से त्योहार मना रहे
सुरक्षित महसूस कर रहे
तो फिर सेना को करे हर वक्त याद
सेना का बलिदान ,सेना का योगदान
उनका करे हमेशा सम्मान
        जय हिन्द
                  जय हिन्द की सेना

No comments:

Post a Comment