Wednesday, 9 November 2016

जल्दी निकालो काला घन

मोदी जी का फैसला काबिले तारीफ है
विदेशों से काला धन जब आएगा तब आएगा
पर देश में जो काला धन है वह जरूर बाहर आएगा
अकेले मुंबई में २५० किलों सोना लोगों ने खरिदा रातो- रात
मतलब पैसा तो है और निकलेगा भी
इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी
आंतकवादियों के हौसले भी पस्त होगे
जो पैसा देकर कश्मिरी युवकों को इस्तेमाल किया है
इसके अलावा जाली नोट जो बाजार में घूम रहा है
और चुनावों के दौरान इस्तेमाल किया जाता रहा है
उसकी छुट्टी होगी
अचानक बिना सुराग लगे निर्णय ने सबको स्तब्ध कर दिया
और लोगों में अफरातफरी मच गई
ए टी एम के बाहर कतारें लग गई
पर प्रधानमंत्री ने स्वयं लोगों से कहा तब जाकर कुछ शॉति मिली
मध्यम वर्ग  और निम्न वर्ग के पास भी ५००-१००० के नोट रहते ही है
आज तो मंहगाई के जमाने में ५०० का नोट बाजार में जाय और खरिदारी कर आ जाते हैं
गरिब और मजदूर भी महीने भर का वेतन लाते हैं
और खर्च करते हैं
इसलिए इन पर ऑच नहीं आनी चाहिए
दूसरा छोटे व्यापारी ,सबजीवाले- फलवाले
यह एक संयोग ही है
जिस समय अमेरिका में वोटों की गिनती हो रही थी
उसी समय भारत में नोटों की गिनती हो रही थी
रात को तथाकथित अमीर सो भी नहीं पाए होगे
एक चाय वाले ने ऐसी डोज दी कि लोगों की नींद ही उड गई
ट्रम्प कॉर्ड खेला है प्रधानमंत्री जी ने
जिसमें कालाबाजारियों की
हिली रे( हिलेरी )
यह पहली बार भारतीय इतिहास में नहीं है
सत्तर के दशक में हजार का नोट बंद हुआ था
और लोग सिगरेट बनाकर फूक रहे थे
पर उस समय वह बडा था, कुछ लोगों के पास था
पर आज हजार और पॉच सौ हर सामान्य नागरिक के पास है
उनको किसी तरह का नुकसान न हो
यह ध्यान रखना है
वैसे प्रधानमंत्री जी का यह कदम सराहनीय है
देश की अर्थव्यवस्था पर इसका जरूर असर पडेगा

No comments:

Post a Comment