बचपन में सुनी थी खरगोश और कछुए की कहानी
दौडने की शर्त में खरगोश का हारना और कछुए का जीतना
अजीब थी यह शर्त
फर्राटेदार और धीमी चाल के बीच
पर कछुए की जीत के पीछे उसकी लगन और धीरज
उससे ज्यादा स्वयं पर विश्वास
आज भी यह कहानी मिसाल है और सबकी जबान पर भी है
यह साबित करने के लिए काफी है कि ईश्वर की हर रचना अपने आप में सर्वोत्तम है
उसने Snail यानि घोंघा जो धीमा तो है ही
अपने को खोल में भी लपेट लेता है
दूसरी ओर फुर्तीला चीता जिसकी गति बिजली से भी तेज
पर दोनों का स्वयं का असतित्व
स्वयं को तो कमजोर ऑकना ही नहीं है
और समाज की भी यह जिम्मेदारी
न जाने कौन - से बच्चे में कौन- सी प्रतिभा छुपी हो
पढाई में पीछे खेल में सचिन और धोनी बन सकता है
अभिनय में सलमान खान बन सकता है
जमीन पर उगने वाले हर तिनके का सम्मान कीजिए
कौन जाने कौन कब विशाल वृक्ष बन जाए
जिसे आप कम ऑक रहे है
वह शायद भविष्य का चमकता सितारा हो
इन जमीन पर उगने वाले तारों को नजरअंदाज न करें
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment