वर्षा हो रही है
घनघोर घटाएं भी छा रही है
दिन में ही अंधेरा गहरा रहा है
सूर्यदेव तो दिखाई ही नहीं दे रहे
वह तो समय पर ही निकले पर अंधेरा उनके प्रकाश पर भारी पड गया
पर यह कितने समय तक
आखिर यह बादल भी छटेगे
उजाला भी फैलेगा चहुओर
मन की भी तो वही अवस्था
कभी- कभी गहरे अवसाद में डूब जाता है
बोझिलपन और बैचेनी महसूस होने लगती है
अतीत का कडवापन वर्तमान पर हावी होने लगता है
पर यह भी कब तक???
आखिर इसे भी जाना है
और खुशी का आना है
अंधेरे पर उजाला भारी पड जाता है
उदासी के मुकाबले खुशी बाजी मार ले जाती है
यह सब कुछ लम्हों या समय के लिए ओझल भले हो जाय
पर आखिर में उनको आना ही है
अंधेरे को चीर प्रकाश को बाहर आना है
उदासी को दूर कर मुस्कराना और खिलखिलाना भी है
यह अपने आगे किसी को नहीं टिकने देती
तो फिर अंधेरे और अवसाद की क्या औकात
समझ सको तो समझ लो भाई
यही तो है इस जिंदगी का फलसफा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment