भारत में पति का नाम नहीं लिया जाता
वैसे जमाना बदल चुका है
अब नई आई बहुएं नाम लेकर बुलाती है जो घर के लोग को नागवार गुजरती है
उत्तर भारत में तो जेठ और उनके बच्चों का भी नाम नहीं लिया जाता
देवर और ननद को भी बाबु या बबुनी कह कर बुलाते हैं
यानि निष्कर्ष कि ससुराल पक्ष के लोग का नाम नहीं लेना है
दो दशक पहले जब पढी- लिखी बहू कार्यवश भी नाम लेती थी तो सास का व्यंग्य होता था कि जैसे इनका बेटा हो
पति परमेश्वर माना जाता था
बाद में थोडा आधुनिक हुए तो नाम के आगे जी लगाने लगे या
मेरे साहब या फिर उनका पद लगाकर डॉ साहब इत्यादि
नहीं तो पहले पप्पु के भइया
बचवा के पापा इत्यादि
कभी- कभी तो नाम का समझने और समझाने में न जाने कितना समय लग जाता था
इशारों में जो समझाया जाता था
उनका या इनका
ये या वे
उन्होंने पर किन्होने ???
यह बडा जटिल प्रश्न होता था
गलतफहमियॉ भी होती थी
एक समय का वाकया है चुनाव का कार्ड बन रहा था
एक औरत अपने श्वसुर जिनका नाम रामनाथ था
श्री रामनाथ लिखवाया
बाद में छप कर आया तो श्रीरामनाथ था
अब नाम तो होते हैं
श्रीराम ,श्रीदेवी तो कर्मचारी को क्या पता
बाद में नाम बदलवाना पडा
महाराष्ट्र में भी
अहो याना
वहॉ तो नाम लेने की एक अलग प्रथा भी है
भारत के और प्रांतों का भी कमोबेश यही हाल है
नाम लेने से पति या पत्नी की आयु कम हो जाएगी
ऐसी भी मान्यता है
मुन्ना के पापा और बबली की मम्मी की बजाय उनका नाम रमेश या रीमा कितना शोभा देता है
माॉ- बाप कितने शौक से अपने बच्चे का नाम रखते हैं
कुछ प्रान्तों में तो शादी के बाद लडकी का नाम बदल जाता है
यह कहॉ तक तर्कसंगत है
नाम उस व्यक्ति की पहचान होता है
उसका असतित्व उससे होता है
नाम पहचान और बुलाने के लिए ही होता है
नाम का संबोधन व्यक्ति को अपनेपन से भर देता है
अपने लोगों का नाम लेने में सकुचाना नहीं
बल्कि गर्व करना चाहिए
और यह सबको स्वीकार करना चाहिए
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment