मैं गंगा हूँ
राजा भगीरथ के अथक प्रयत्नों से मैं पृथ्वी पर आई
उनके पूर्वजों का तर्पण जो करना था
पृथ्वी पर अगर पूरे वेग से आती तो प्रलय मच जाता
परमपिता ब्रहा के कमंडल से निकली और शिवजी की जटा की शोभा बन आगे बढी
हिमालय की गोद से बहती हुई धरती को तृप्त किया
बडे- बडे शहर मेरे ही किनारे बसे
उनका विकास और उत्थान भी हुआ
पर वह यह सबसे बडी भूल कर बैठे
मेरे ही जल को गंदा करने लगे
नाले ,मिल-- कारखानों का पानी छोडने लगे
वह पानी जिसमें स्नान कर सारे पाप धुल जाते हो
वे मुझे ही गंदा करने लगा
मेरा जल जो स्वच्छ - शुद्ध था
उसमें गंदगी डालने लगे
मुझे अपवित्र करने में कोई कसर नहीं छोडी
मोक्ष की प्राप्ति के लिए मेरा ही दुरूपयोग करने लगे
मरे हुए पशु ,व्यक्ति सब डालने लगे
श्राद्ध - तर्पण के फूल और दूसरी सामग्रियॉ भी डालने लगे
कुंभ के समय तो मेरी रौनक देखने लायक होती है
सारा विश्व जैसे इकठ्ठा हो जाता है
सब स्नान करने आते है
साधु- संन्यासी से लेकर विदेशी तक
एक नई नगरी बस जाती है कुंभ नगरी
लोग तो बढ रहे हैं पर मैं तो वही हूँ
मेरा विचार कोई नहीं करता
सबकी अपनी मनमानी चलती है
तब भी मैं कुछ नहीं कहती
पर सबसे ज्यादा नागवार मुझे उस समय गुजरता है
जब कोई दूर से आया व्यक्ति श्रद्धा से मुँह में जल ले मेरा आचमन करता है
तो दूसरी ओर कोई व्यक्ति अपने बच्चे का मल- मूत्र वाला कपडा खंगाल रही हो
अधजली लाशे डाली जा रही हो
मुझमें अपने प्रिय जन की मौत पर अस्थियॉ और राख विसर्जित कर रहे हो
मुझमें मुर्तियॉ विसर्जित कर रहे हो मिट्टी के अलावा दूसरी चीजों से बनी
मैं तो जनकल्याण की भावना से इस जग में लाई थी
युग बदल रहा है तो भावना भी बदलना अनिवार्य है
समय के साथ चलना है
मुझमें अस्थियॉ विसर्जित करने की बजाय मेरा सम्मान करें
मुझे गंदा मत करे
स्वर्ग क्या मैं यही जीवनदान दूंगी सदियों तक
जल देकर जीवनदान देने वाली को उसके ही बच्चों की अस्थियॉ लेते हुए कितना कष्ट होता होगा
मैं तो मॉ हूँ ,मुझे मॉ ही रहने दो
मेरी सॉस है तब तक ही जीने की आस है
मैं तो मन से अपना कर्तव्य कर रही हूँ
आप भी तो संतान का फर्ज निभाइए
मानो तो गंगा मॉ हूँ ना मानो तो बहता पानी
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment