गाय को घास का चारा
कुत्ते को रोटी
कबूतर को चना
चिड़िया को दाना
कौआ को तो श्राद्ध मे पकवान
तोते को हरी मिर्च
बिल्ली को तो मारना ही पाप
मछली को आटे की गोली
जल ,थल ,नभ के जीवों का
सभी तरह से ख्याल रखना
यह हमारी संस्कृति और आस्था
हर जीव का हक पृथ्वी. पर
सभी को जीने का हक
चाहे वह छोटी चींटी क्यों न हो
उसे भी आटा और शक्कर देना
बिन स्वार्थ के
सबके साथ जीना
तभी तो जीवन का मजा दोगुना
No comments:
Post a Comment