रिजल्ट का इ़ंतजार
आज आ गया
किसी के मनमाफिक
तो किसी को मायूसी
पर यह तो पहली सीढी है
अभी तो चढाई बाकी है
मायूसी से कुछ हासिल नहीं
अब जो होना था हो गया
आगे बढे़
नया आयाम ढूंढे
रास्ता बंद नहीं है
ऐसी परीक्षा तो ताउम्र चलती रहेगी
कभी सफलता तो कभी असफलता
जीवन यही सिखाता है
No comments:
Post a Comment