बरखा की बूंदें पड़ी
तपती धरती को खुशी मिली
पर यह बस कुछ समय तक
अब तो तपन और ज्यादा
इन कुछ बरखा से क्या
जब तक जम कर न बरसे
जीवन के दूखी क्षणों मे
क्षणिक सुख से कुछ नहीं
जब तक कि खुशी खुलकर पैर न पसारे
कुछ दुख कभी भूलते नहीं
उनके लिए बडी खुशी की जरुरत होती है
जो उस दुख को भूला.दे
जम कर खुशी बरसे
तब ही गमगीन मन को तसल्ली
जैसे धरती तपी हुई
यह मन भी तपा हुआ
इसकी तपिश साधारण नहीं
बहुत कृपा बरसे
तब जाकर यह मन सरसे
No comments:
Post a Comment