नया सर्वे - देश मे औरतें सुरक्षित नहीं
देश बदनाम हो रहा
विश्व पटल पर छवि खराब हो रही
बलात्कार बढ़ रहा
हर व्यक्ति शक की नजर से देखा जा रहा
पर्यटकों का.आना कम
सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे
क्या यह वही देश है
जहाँ नारी देवी -शक्ति का रूप है
परदे मे नारी को रखने वाला
सुरक्षा मुहैया कराने वाला
इतना कैसे बदल गया
सर्वेक्षण सही है या गलत
यह तो सोचना है
पर स्वयं के गिरेबान मे झांके
क्या हर दिन किसी न किसी कोने मे यह घटना??
दूधमुंही बच्ची से ले वृद्धा
नैतिकता खत्म हो रही
संस्कार मर रहे
मुहल्ले की बेटी -बहन अपनी इज्ज़त
अब तो घर वालों पर भी विश्वास नहीं
यह बदलाव कैसे हो गया??
अब यह परिवार को ही शुरू करना है
पुरूषों को मर्दानगी नहीं
नैतिकता का पाठ पढ़ाए
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment