बच्चों का.सुख
उनकी सुरक्षा
उनका भविष्य
यही एक पिता की इच्छा
अपनी इच्छाओं का दमन
मेहनत ,काटकसोर
सर पर बोझ
पर बच्चों के सर पर हाथ
घर का आधार
रात-दिन एक करना
मां तब भी प्यारी
पिता कठोर
आसमान जैसा साया
हमेशा विराजमान रहे
वह न हो तो अनाथ हो जाय
ईश्वर का हाथ उन पर रहे
और उनका हाथ हम पर रहे
यह साथ बना रहे
हम जिद करते रहे
वे पूरा करते रहे
हम निंश्चित रहे
हमारे पिता का साया साथ चले
No comments:
Post a Comment