Tuesday, 24 July 2018

गौ माता के नाम पर हत्या

गाय शांति की प्रतीक
सीधा सादा व्यक्ति को गौ जैसा बताया जाता रहा है
फिर उन्हीं के नाम पर हत्या ,मारकाट
गाय माता हिंदूओ के लिए पूजनीय
पर सबके लिए हो
यह तो नहीं हो सकता
गाय बूढी हो जाती है तो उसे बेचता कौन??
यहाँ तो बूढे मां -बाप को निकाल दिया जाता है
फिर वह तो पशु है
पर फिर भी सबके लिए उपयोगी है
पर उसके नाम पर पशुता पर उतरना
कहाँ उचित है??
रकबर को गाय ले जाना
इसलिए मार डालना
पशुधन भी सदियों से चला आ रहा है
इंसान की जिंदगी इतनी सस्ती
ऐसा तो पहले कभी नहीं था
फिर अब क्या हुआ
भीड़ उन्मादी हो किसी की जान ले
गाय माता के नाम पर
माता तो यह कभी नहीं चाहेगी
वह तो बच्चों को दूध देती है
पर वही बच्चे क्या कर रहे हैं
उसको क्यों बदनाम कर रहे हैं
भीड़ को बहाना चाहिए
किसी को पीटने और मारने का
सरकार कानून बनाए
न कि कानून हाथ में लेने दें
गौ माता की सुरक्षा का जिम्मा ले
पर उनके नाम पर किसी इंसान की जान न ले
न लेने की इजाजत दे

No comments:

Post a Comment