Wednesday, 1 August 2018

मुस्कराना मत भूले

खिलखालाता चेहरा हर किसी को भाता
भले उस चेहरे के पीछे गम छूपा होगा
जिंदगी हर मोड़ पर इम्तिहान लेती है
कब तक गिले शिकवे ढोते रहेंगे
जो हो रहा है वह होने दे
बेकार मे समय बरबाद न करें
उदासी किसी को अच्छी नहीं लगती
मायूस चेहरा पर शोभा नहीं देता
हंसने और मुस्कराने की वजह ढूढते रहे
किसी भी क्षण को हाथ से न जाने दे
गम के कारण है
तो हंसने के भी कारण मिल जाएंगे
हंसता हुआ जीवन बोझ नहीं लगता
रोता हुआ हर पल भारी
अनमोल है खुशी
उसे यो न गवाइए
जब भी मौका मिले
जी खोल कर मुस्कराए
गम भी पास आने से डर जाएगा
खुशी बाहर नहीं
मन के भीतर
यह समय भी बीत जाएगा
यह सोचकर मुस्कराहट अपने आप आ जाएगी

No comments:

Post a Comment