Thursday, 16 August 2018

अटल जी अमर रहे

अटल बिहारी वाजपेयी
इस शख्स से कौन परिचित नहीं होगा
बहुमुखी प्रतिभा का धनी व्यक्ति
पत्रकार ,कवि और राजनीतिज्ञ
बोलते तो लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे
राजनीति मे ऐसा व्यक्ति
संसद मे उनका बोलना
उनकी कविताएं
एक सज्जनता जो राजनेता मे नहीं होता
पर उनके तो सब कायल थे
उनके विरोधी भी उनसे प्रभावित थे
जनता के नेता थे
संघी भी थे
पर धर्म की राजनीति नहीं की
अपने विचारों पर अटल
हर दिल पर राज्य किया
भारत के प्रधानमंत्री के रूप मे भी
एक युगपुरुष और एक युग का अंत हुआ है
राजनीति मे अपना जीवन समर्पित कर दिया
जनसंघ के दिए से कमल का खिलना
यह उनकी ही अटल निष्ठा का परिणाम है
अटल विचार पर भावनाओं से भरा व्यक्ति
राजनीति मे फिर अटल बिहारी वाजपेई कोई फिर
यह तो असंभव
उनके बिना तो भारतीय राजनीति भी अधूरी
एक प्रखर देशभक्ति
एक विचारक
हर दिल अजीज
सबके आदरणीय
सबके चहेते
अटल जी की याद मनमस्तिष्क मे अटल रहेगी
अमरत्व तो किसी की नहीं है
राजनीति के भीष्म पितामह की आज मृत्यु हुई है
पर राजनीति पर उनकी शख्सियत हावी रही है
सौभ्य ,मुस्कराहट बिखेरता चेहरा
वह.जेहन मे हमेशा ताजा.रहेंगी
और वह सबके दिलों मे जिंदा रहेंगे

No comments:

Post a Comment