मां अभी तक मैं तुझको समझ नहीं पाई
तुम कोमल हो या कठोर
कुछ बातों मे तुम इतनी कमजोर
मैं घर समय से नहीं पहुंची
तुम घबरा जाती हो
पर वहीं कोई बडा निर्णय लेना हो
तो पापा से भीड़ जाती हो
तबीयत खराब होती है
बिस्तर पर पड़ी होती है
पर मेरे खातिर रसोई घर मे घंटों खड़ी रहती हो
तुममें न जाने कहाँ से जान आ जाती है
मुझे देखते ही चेहरा खिल जाता है
मेरी कड़वी बातें भी नजरअंदाज कर देती हो
मेरी झुंझलाहट को भी टाल देती हो
मुझे खरोंच भी आ जाय तो
तुम्हारी जान पर बन आती है
मेरे चेहरे को देखकर पढ़ लेती हो
मुझे बारबार पूछ कर परेशानी करती हो
क्या हुआ क्या हुआ???
मैं हूँ न
तेरे लिए हमेशा हूँ
तेरी तकलीफ मेरी तकलीफ
लगता यह भगवान है
सब हर लेगी
हर तो नहीं लेगी
पर ईश्वर भी पिघल जाय
उसकी ममता के आगे
जिसके लिए संतान का सुख ही सर्वोपरि है
उसकी भूख
उसकी प्यास
उसकी चिंता
उसकी इच्छा
सब संतान की है
उसकी संतान का सुख उसका
उसका जीवन उसी के इर्दगिर्द
उसकी ममता कितनी गहरी
कितनी अनमोल
यह समझना बहुत मुश्किल
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment