खादी भारत की पहचान
खादी बापू की शान
खादी का चरखा
खादी का कपड़ा
खादी बनी स्वाधीनता का हथियार
खादी बनी भारत के ग्रामीण का रोजगार
चरखा और सूत
यह बनी स्वदेशी की धार
हल्की सी है यह खादी
पर पड़ गई विदेशियों पर भारी
चरखा घूमा ऐसे जैसे सुदर्शन चक्र
सारे विरोधियों को कर दिया चित्त
बंदूक और बम.भी चरखे के आगे हो गए फेल
चरखा घूमता रहा
आंदोलन आगे बढ़ता रहा
आखिर मे तिरंगा फहरा ही लिया
No comments:
Post a Comment