नाम मे क्या रखा है
नाम मे बहुत कुछ रखा है साहब
आजकल नाम बदलाव का चलन
अपने जिले का नाम बदल जाय
कैसा लगेगा
वह हमारी पहचान है
हम उससे जुड़े हुए हैं
हमारी भावना भी
अचानक पता चले
नाम बदल गया
वह जल्दी हमारी जबान पर चढता नहीं है
वी टी से सी एस टी
बंबई से मुंबई
जबान पर आने के लिए बरसों लग गए
यह बदलाव तो ठीक था
अस्मिता का प्रश्न था
विक्टोरिया से शिवाजी
मराठी भाषा का
पर बहुत से लोगों को तो कौन से मार्ग पर रहते हैं
यह भी पता नहीं
लोकल और लोकप्रिय है वही उपयोग होता है
पर इसके पीछे राजनीतिक फायदा उठाया जाय
यह तो उचित नहीं है
बिना उचित कारण
आगरा मे ताजमहल या लखनऊ
इनका नाम बदलने की क्या जरुरत
यह तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे
इनकी पहचान तो इससे ही है
भाषा या धर्म के नाम पर
तब तो उर्दू का क्या??
विदेशियों के नाम पर भी बहुत नाम है
क्योंकि उन्होंने कार्य किया है
पूरा इतिहास बदलना
बिना किसी वजह के
इसका तो कोई औचित्य नहीं
और सरकारी खर्च
सब कहाँ से आएगा
जनता के पैसों से??
जो कागजात लेकर परेशान रहेगी
नाम नहीं काम बोलेगा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment