Tuesday, 13 November 2018

बरगद और पौधा


बरगद का विशालकाय पेड़
उसके नीचे पनपता छोटा सा पौधा
पर बरगद को यह सह्य नहीं
इसकी इतनी हिम्मत
यह मेरे सामने बढ़ रहा है
इसको तो मैं पनपने नहीं दूंगा
यह फितरत बरगद की नहीं
इंसान की भी हैबरगद का विशालकाय पेड़
उसके नीचे पनपता छोटा सा पौधा
पर बरगद को यह सह्य नहीं
इसकी इतनी हिम्मत
यह मेरे सामने बढ़ रहा है
इसको तो मैं पनपने नहीं दूंगा
यह फितरत बरगद की नहीं
इंसान की भी है
वह स्वयं कितना भी बड़ा हो जाय
महान बन जाय
पर अपने को श्रेष्ठ ही आंकना चाहता है
कोई उससे आगे निकलने की कोशिश करें
तरक्की करें
वह उसको बरदाश्त नहीं
अहम के मारे वह जल उठता है
मैं  जो समाया है उसमें
साथ मे भय भी
कहीं उससे आगे निकल गया तो
उसका अस्तित्व खतरे मे पड़ जाएगा
और यह तो वह कतई नहीं होने नहीं दे सकता.

No comments:

Post a Comment