Wednesday, 5 December 2018

नेता कौन बने

आजकल चर्चा है
वह चायवाला तो वह दलित
तो वह गरीब तो वह पिछडा
यानि नेता बनना हो तो
यह सब होना चाहिए
अगर किसी पैसे वाले
अमीर को नेता बनना हो तो
अगर वह योगदान देना चाहता हो तो
वह सेवक बनना चाहता हो तो
भले ही वह किसान न हो
पर उनके लिए कुछ करना हो
भले ही उसे मूंग मसूर मे अंतर पता न हो
स्वतंत्रता आंदोलन मे एकाध को छोड़ दे
तो सारे संपन्न घर के थे
परिवर्तन किया
जेल गए
उन्होंने तो जेल नहीं देखी थी
वे अपराधी भी नहीं थे
पर उन्होंने सब कुछ सहा
हर नेता ,नेता बनते ही पैसे वाला बन जाता है
गाडी मे घूमता है
सुरक्षा के घेरे मे रहता है
जहाँ वह नेता बना
वह गरीब तो हरगिज नहीं रहता
फिर क्यों उसके बेटे के लिए सीमा
नेता बनने के लिए
किसान ,गरीब ,दलित ,गांव वाला ,चायवाला
की जरुरत नहीं
निस्वार्थ भावना होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment