नसरुद्दीन शाह को डर लगता है
भविष्य मे क्या होगा
उनके बच्चे का भविष्य सुरक्षित है या खतरे मे
हिंदुस्तान मे किसी को डरने की जरूरत नहीं है
वह भाजपा हो कांग्रेस हो या कोई और
कोई यह नहीं चाहेगा
सबको आजादी है
तभी तो वे बोल रहे हैं
और लोग सुन भी रहे हैं
प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं
कुछ पक्ष मे कुछ विरोध में
शाह को काफी मान -सम्मान मिला है
उनके अभिनय के कदरदान रहे हैं लोग
उन्हें अचानक ऐसा क्यों लगने लगा
उनके साथ कभी भेदभाव हुआ क्या??
इतना बड़ा देश है
यहाँ का हिंदू सहिष्णु है
तभी तो अल्पसंख्यक सर उठाकर चलते हैं
बहुसंख्यक ही सब सहन करता है
बडे भाई की भूमिका वह बखूबी निभाता है
हाँ ,कुछ दंगे फसाद जरूर हुए हैं
पर ताली तो दोनो हाथ से बजती है
गंगा जमुनी तहजीब है हिंदुस्तान की
यहाँ सब मिलकर रहते हैं
रहे हैं और रहेंगे
आप भी आराम से रहिए
आपका घर है
आपकी सरकार है
आपका देश है
अपने घर मे डरना नहीं
अधिकार से रहना है
संपूर्ण देशभक्ति और निष्ठावान तथा कर्त्तव्यवान बन
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment