चौकीदार चोर नहीं ईमानदार है
वह तो पहरा दे रहा है
नकेल कस रहा है
जो खाने वालों को पच नहीं रहा है
लगातार निंदा किए जा रहे हैं
उनकी नींद जो हराम हो गई है
चौकीदार दिन रात एक कर रहा है
विकास की गति बढ़ा रहा है
जनता की आवश्यकताओं को समझ रहा है
देश को सुधार रहा है
स्वच्छता की तो जैसे उसने कसम ले रखी है
देश की तस्वीर बदल रहा है
लोगों का नजरिया बदल रहा है
अतिथियों को देश की झाँकी दिखा रहा है
दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है
विश्व पटल पर भारत की शाख कायम कर रहा है
नये संबंध बना रहा है
पुराने पड़ गए संबंधों को फिर से संवार रहा है
उसकी लाठी तो बहुत मजबूत है
पर चोर सामने दरवाजे से नहीं
यहाँ -वहाँ से दस्तक दे रहा है
वह भी एक्सपर्ट है
बरसो से आदत जो पड़ी है
पर चौकीदार भी जिद्दी है
चैन तो किसी को नहीं लेने देगा
वह भी दिन रात जाग रहा है
सतर्क भी है
उसके रहते खतरा हो ही नहीं सकता
लोग निश्चिंत हो सकते हैं
आराम से रह सकते हैं
अभी अभी तो यह नया चौकीदार आया है
समय दे
देश एकदम सुरक्षित हाथों में है
चौकीदार तन-मन से कार्यरत है
बस भरोसा करें
वह कमजोर भी नहीं चोर भी नहीं
बस देशभक्त हैं
देश ही उसका धर्म
देश ही उसका ईमान
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment