Thursday, 3 January 2019

अपनापन

कितना अच्छा लगता है
जब कोई अपने पन से गले लगाता है
कितना अच्छा लगता है
जब कोई अपने पन से बात करता है
कितना अच्छा लगता है
जब कोई अपने पन से स्वागत करता है
कितना अच्छा लगता है
जब कोई अपने पन से भोजन परोसता है
कितना अच्छा लगता है
जब कोई अपने पन से हंसाता है
कितना अच्छा लगता है
यह अपनापन
पर यह अपनापन सबको कहाँ नसीब
बड़े किस्मत वाले होते हैं
जिनको यह अपनापन हासिल
इस अपने पन का कदर करें
अपना पन बिना जिंदगी ही सूनी
सूना सूना यह जहां
अपना पन लाए
रौनक और खुशियां
अपना पन मिला
सारा जहां मिला
संपत्ति असली यही है

No comments:

Post a Comment