Thursday, 24 January 2019

बिटिया रानी

बिटिया रानी बड़ी सयानी
उड़ रही आसमान मे
सपने साकार कर रही
अपने पंख फैला रही
खानदान का नाम रोशन कर रही
आगे बढ़ रही
सबको पीछे कर रही
वह भी घर का चिराग है
रोशन कर रही
अभी तो पंख खोले हैं
घर की चहारदीवारी से बाहर आई है
जीने की आजादी पाई है
बहुत आगे जाना है
आपना परचम फहराना है
बेटा नहीं बेटी के रूप को ही गर्वित कराना है

No comments:

Post a Comment