जिस पर बीतती है
वही जानता है
बी पाजीटिव
यह कहना आसान
पर भूलना मुश्किल
कैसे भूल जाय
जब परिस्थिति विपरीत हो
हमेशा एक के बाद मुसीबत
वह आजन्म पीछा न छोडे
धूप के बाद छांव
अंधकार के बाद दिन
यह तो समझ मे आता है
पर अंधकार ही अंधकार हो
हाँ ,जुगनुओं की तरह कभी कभी रोशनी चमक उठती
पर वह तो क्षणिक
उसका क्या??
ग्रहण कभी कभी ठीक
पर हमेशा
तब तो खुशी से भी डर लगता है
न जाने कब इसमें दुख छिपा हो
अब समझ आ रहा है
क्यों महारानी कुंती ने दुख का वरदान मांगा
वासुदेव से
क्योंकि वह कभी खुश हो ही नहीं पाई
प्रथम पुत्र को गंगा में प्रवाहित किया
वहाँ से जो सिलसिला शुरू हुआ
वह कर्ण की मृत्यु के साथ ही खत्म हुआ
आखिर मे वन को प्रस्थान किया
क्या कुछ नहीं देखा
महाराज पांडु की मृत्यु से लेकर
पांचाली के चिरहरण तक
ईश्वर की बुआ थी वे
पर देवकीनंदन का वश भी नहीं चला
हस्तिनापुर पर कभी अपना अधिकार नहीं जता पाई
बेटे वन मे भटकते रहे
और वह असहाय देखती रही
लाचार और बेबस मां
अपने बेटे से ही बेटे का जीवन मांग लिया
बेटे को पाकर भी बेटा खो दिया
वह दुर्योधन का मित्र जो था
वह देख रही थी
वह कितनी विवश होगी
जब आपस मे बेटे लड़ रहे हो
थी पांच पांडवों की मां
पर रही हमेशा दुखी
तभी तो विजय पश्चात वह वन को प्रस्थान
पांडवों को भी यह रास नहीं आया
वह भी परक्षित को सिंहासन दे हिमालय की शरण मे
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment