खोद काम शुरू है
रात -दिन
मेट्रो के लिए सब हो रहा है
भूमिगत लाईन बिछाई जा रही है
मिट्टी -धूल का अंबार
ट्रेफिक जाम
घंटों इंतजार
परेशान तो है
फिर भी सहयोग
जानता है समझता है आम जनमानस
हम धूल मिट्टी सहन करेंगे
तभी तो आनेवाली पीढी इसमें सफर करेगी
हम जाम मे फंसे
पर वह तो झट पहुंचेगी
घंटों की यात्रा मिन्टो मे
भविष्य के तरफ देखे
तब तो यह सब सही है
समय की रफ्तार से चलना है
तब मेट्रो भी जरूरी है
No comments:
Post a Comment