Friday, 15 March 2019

परिवार

परिवार ही से हम हैं
परिवार से ही जग है
परिवार के इर्दगिर्द घूमती हमारी दूनिया
परिवार संबल है
परिवार सहारा है
परिवार आधार है
परिवार जिंदगी है
परिवार वह नींव है जिस पर हम खड़े हैं
परिवार हमारी जान है
परिवार हमारी आन है
परिवार हमारी शान है
बिना परिवार के हम अधूरे
हर सदस्य का योगदान अमूल्य
न कोई छोटा न कोई बड़ा
सबसे मिल कर बनता है प्यार भरा संसार
सब रहे मिलजुलकर
सब रहे सुख दुख मे भागीदार
सब रखे एक -दूसरे का ख्याल
इसको जोड़े रखना सबकी जिम्मेदारी
हर दिल हो अजीज
तभी परिवार भी बन जाता लजीज
जैसे होता है भोजन का स्वाद
देखते ही कह बैठे
यह परिवार भी है अजीब
कमाल है इनकी एकता
सब देते रह जाय मिसाल

No comments:

Post a Comment