जिंदगी एक युद्ध है
यहाँ हर पल हर क्षण लड़ाई लडनी पड़ती है
कभी जीतते है कभी हारते हैं
यह अठारह दिनों मे समाप्त होने वाला महाभारत नहीं
यहां योगेश्वर कृष्ण भी समक्ष नहीं है जो सारथी बने
हमें अपना सारथी तो स्वयं बनना है
इस युद्ध मे लड़ना भी अकेले ही है
जिंदगी एक मंथन है
हर समय विचारों की रस्सी से मथना पड़ता है
कर्म करना पड़ता है
इस जीवनसमुद्र से विष भी निकलता है
अमृत भी निकलता है
खनिज और अनमोल मोती भी प्राप्त होते हैं
इस विष को तो पान हमें ही करना पड़ता है
यहां भगवान शिवशंकर नहीं है विषपान कर नीलकंठ होने के लिए
नीलकंठ भी हमी हैं
गिरना भी हमें ही हैं
उठना भी हमें ही हैं
यहां वाराह अवतार ले भगवान विष्णु नहीं आने वाले हैं
और हमें इस कीचड़ से निकालने वाले हैं
डूबना भी हमें ही है
उतराना भी हमें ही हैं
जिंदगी तो हमें ही जीना है
लड़खड़ाते हुए
गिरते पड़ते हुए
झटक कर धूल मिट्टी झाड़ते हुए
हर सुबह नये जंग से सामना करने के लिए
जोश स्वयं मे भरकर तैयार होने के लिए
अपनी लडाई स्वयं लड़ने के लिए
कुछ कर गुजरने के लिए
हार को जीत मे बदलने के लिए
जिंदगी को बताने के लिए
तू मुझ पर भार नहीं
तेरा एहसान है मुझ पर
कि तू मुझे मिली
मिली है तब भरपूर जीयें
स्वयं से ही कह उठे
वाह जिंदगी क्या खूब जिंदगी
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment