Thursday, 21 March 2019

World forest day

जंगल हमारे सदियों के साथी
हमारा जीवन उन पर निर्भर
आदियुग से आधुनिक युग
हर रुप मे हमारे मददगार
आज वह नष्ट हो रहे हैं
उसके जिम्मेदार तो हम ही
जंगल जीवन देता है
प्रत्युत्तर मे हम उसका जीवन छीन रहे हैं
उसे काट रहे हैं
विकास की भेट चढ़ा रहे हैं
औषधि से ले प्राणवायु तक
जल को सोखता है
बाढ़ से बचाता है
प्रकृति मे संतुलन बनाए रखता है
उसे बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी
कहीं ऐसा न हो
उसका असतित्व समाप्त करते -करते
हमारा असतित्व समाप्त हो  जाय
स्वार्थवश ही सही
हमारे इस साथी को बचाना है
जंगल को रहने देना है
न जाने कितने जंगली जीवों का घर हैं
अपना घर बसाने के लिए
उनको बेघर करना
यह शोभा नहीं देता
हम तो सभ्य है
फिर जंगली कैसे हो सकते हैं
अपनी वृत्ति को बदलना होगा
जंगल के साथ ही रहना है
जीना है और जीने देना है

No comments:

Post a Comment