Tuesday, 16 April 2019

उपन्यास और कहानी

कहानी और उपन्यास
यह साहित्य की दो विधाएं
कहानी छोटी सी
उपन्यास का विशाल संसार
कहानी एक घटना का विवरण करती
उपन्यास संपूर्ण जिंदगी को समेटे हुए
प्रभाव तो किसी का कम नहीं
छोटी छोटी कहानियां जिंदगी का संदेश देती जाती
जीना सिखा जाती
ताउम्र की सीख दे जाती
बरसों बाद भी जेहन मे ताजा रहती
उपन्यास जिंदगी के ताने बाने बुनता
समझने को विवश करता
पन्ने पर पन्ने पलटते जाते
पर मोह नहीं छूटता
पूरे परिवेश को समेट लेता
आज तक एक कहानी जेहन मे गूंज रही है
चंद्रधर शर्मा गुलेरी जी की
   उसने कहा था
सारे रोमांस उस बिनकहे रोमांस के आगे फीके हैं
लहना सिंह को कौन भूल सकता है
दूसरा है उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद का गोदान
कल के भारत का ही नहीं
आज के भारतीय किसान का भी जीवंत चित्रण है
गोदान का होरी मरा नहीं है
वह अभी भी विद्यमान है
दोनों ही विधा का अपना महत्व
उपन्यास विशाल सागर है
कहानी छोटी सी नदी है
पर वह सागर मे मिलकर अपना असतित्व नहीं खोती
जीवित रहती है
सदियों तक चलती है
एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हस्तांतरित होती है
आपसी संबंध को मजबूत करती है
उपन्यास पूरे समाज ,सभ्यता ,संस्कृति का परिचायक है
वह हालातों से रूबरु करवाता है
लड़ने की ताकत देता है
वह किसी एक जीवन के माध्यम से सारे संसार के जीवन का प्रतिनिधित्व करता है
उपन्यास सूर्य है
कहानी बिंदु है
दोनों के बीच एक ही समानता है
उनका केंद्र बिंदु जीव और जीवन है

No comments:

Post a Comment