रेलगाड़ी रेलगाड़ी
छुकछुक करती रेलगाड़ी
रेलगाड़ी मे चढ़े तीन दोस्त
चीकू ,मीकू ,नीकू
चढ़ते चढ़ते गिर पड़े नीकू राम
आवाज आई धम्म
नीकू के मुख से निकला
अरे बाप
मर गया बचाओ
चीकू ,मीकू लगे उठाने
हिलने का नाम न लेते नीकू राम
उठने की कोशिश करते
गिर - गिर पड़ते
साथ मे चीकू ,मीकू को भी लेकर गिर पड़ते
गिरते -पड़ते देख सब हंस पड़े
रेलगाड़ी की छुकछुक
लोगों की हंसी
इन सबके बीच फंस गए
बेचारे
चीकू ,मीकू ,नीकू
No comments:
Post a Comment