Sunday, 2 June 2019

राम का नाम बदनाम ना करो

जय श्री राम का नाम हर हिंदू की शान
उसी राम जी के नाम पर ओछी राजनीति
राम जन जन के है
हर हिंदू के आदर्श
वह बंगाल हो या यू पी
उनको बांटना
किसी नेता के सामने जानबूझकर नारा लगाना
राम मर्यादा पुरुषोत्तम है
यह तो सरासर मर्यादा का उल्लंघन है
राम को सडक पर लाकर खडा कर दिया
अब तक पार्टी और नेताओं के नाम पर नारे लगते थे
अचानक ऐसा क्या हो गया
आए दिन फसाद हो रहा है
शायद भगवान राम यह नहीं चाहते होगे
वे तो सिंहासन त्याग करने वाले
वनगमन कर गए
पर लडे नहीं
हर पार्टी के अपने नेता है
सबका सम्मान है
यह जो नारा लग रहा है
वह जानबूझकर उकसाने के लिए होरहा है
राम सबके हैं
वह किसी एक पार्टी के नहीं
उनका इस्तेमाल इस तरह किसी का क्रोध भड़काने
ओछी हरकत के लिए जगह नहीं
मंदिर में जाय
वही राम नाम जपे
किसी की गाडी के सामने नहीं

No comments:

Post a Comment