गाय हमारी माता है
भोली भाली है
हिंसक नहीं अहिंसक है
चारा खाती है
दूध देती है
नौनिहालो का पोषण होता है
गोबर से लेकर मूत्र
सब औषधिय गुणों से भरपूर
इस अहिंसक गऊ माता के नाम पर हिंसा
जान ले लेना
यह तो इतनी शांत
उनके नाम पर अशांति
गऊ माता भी
दुखी हो रही होगी
वह तो सबकी है
फिर उनको
क्यों बांटा जा रहा
No comments:
Post a Comment