राहुल गांधी की हर हरकत पर नजर
अगर वे मोबाईल में देख रहे हैं
कुछ पढ रहे हैं
तब इतना बवाल क्यों
अब तो चुनाव जीता जा चुका है
बहुमत में सरकार है
राहुल या किसी की क्या चलेगी
अगर कोई पढ रहा है
देख रहा है
भाषा समझने की कोशिश कर रहा है
हर कोई तो पारंगत नहीं हो सकता
भाषण देना भी एक कला है
सब उसमें पारंगत नहीं हो सकते
वही हाल भाषा का है
नेता की नियत साफ होनी चाहिए
जो प्रवक्ता आते हैं
राहुल गांधी के बारे में अनाप शनाप बोलते हैं
उनको कमतर दिखाने की कोशिश करते हैं
ध्यान रहे वे एक प्रतिष्ठित पार्टी के अध्यक्ष हैं
चुनाव में मोदीजी जैसे नेता को जमकर टक्कर दी
प्रजातंत्र के लिए यह अच्छा संकेत है
यह बात दिगर है कि परिणाम नहीं आए
यह सभी दलों के दिग्गजों के साथ हुआ
वे मंदिर गए
छुट्टी मनाने गए
मोबाइल देख कर लिखा
ऑखे मारी अपने दोस्त को देखकर
यह तो कोई चर्चा का विषय नहीं
तभी शायद कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से कुछ समय के लिए दूरी बनाए रखने को अपने प्रवक्ताओं को कहा है
सार्थक चर्चा छोड़
गांधी परिवार की चर्चा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment