बडा सा बैगन
भरता वाला
छोटा सा छिद्र
काटना पडा
एक कीडा निकला
उसको बाहर निकाल दिया
वह पूरे बैगन को सडा रहा था
शक का कीडा भी ऐसा ही होता है
एक बार जिंदगी में घुस गया
तब पूरी जिंदगी तहस नहस कर डालता है
इस कीडे को निकाल फेंके
जब तक सच न पता हो
तब तक विश्वास न करें
No comments:
Post a Comment