इंसान गल्तियां करता है
कभी अंजाने में
कभी जानबूझकर
ऐसा कोई नहीं
जिसने गलती न की हो
हम ईश्वर नहीं है
होती है तो
बहुत कुछ सिखाती भी है
सचेत करती है
आगे फिर नहीं
हुआ सो हुआ
इतने से ही सबक
इतनी बड़ी जिंदगी
ऐसा संभव नहीं
गलतियों तो होती रहेगी
हम सीखते रहेंगे
यह सिखाते रहेंगी
No comments:
Post a Comment