समस्या तब होती है
जब उसे मान लिया जाता है
उससे घबराहट होती है
किसी के लिए कोई बडी समस्या
दूसरे के लिए आसान
यह तो अपने नजरिये की बात है
हर समस्या का हल
उसे लेकर कोई तुरन्त हल करता है
कोई चिंता से ग्रस्त हो जाता है
समस्या को समस्या मान लेना ही सबसे बडी समस्या
इसका जवाब स्वयं के पास
किसी दूसरे के पास नहीं
No comments:
Post a Comment