बारिश झमाझम
थमने का नाम नहीं ले रही
समस्या ही समस्या
भीगने से बचने के लिए छाता तान लिया
उस वक्त नजर ऊपर गई
ऊपर वाला तो छाता ताने बैठा है
वह सब देख रहा है
उसके साये में रहते हुए हम क्यों घबराएं
हमारा रखवाला जो है
बचाने वाला
भरोसा रखें
वह हमारा ख्याल जरूर रखेगा
उसकी छतरी तनी है
तब किस बात से डर
जो करेगा अच्छा ही करेगा
हमारी भलाई के लिए करेगा
आॅख मूंद कर भरोसा करें
कर दे स्वयं को उसके हवाले
तब देखे उसकी कृपा का कमाल
No comments:
Post a Comment