आज बहुत थकावट महसूस हो रही थी
सोचा इतवार है
छुट्टी का दिन
आराम का दिन
पर यह क्या
बिटिया ने फरमाइश की
आज खाने में स्पेशल क्या
बोलना चाहा नहीं पर बोला नहीं
वही रोज का
खाने की तैयारी
खाना टेबल पर लगाया
सब चटखारे ले खाने लगे
कहने लगे
आपके हाथ में तो जादू है
सच ही
सारी थकान रफूचक्कर हो गई थी
बच्चों का ऐसा बोलना जादू का काम कर गया था
प्यार और अपनापन
मीठे बोल
प्रशंसा
कृतज्ञता
आभार
आशीर्वाद
यह भी तो जादू है
No comments:
Post a Comment